समस्तीपुर/मोरवा:-
रिपोर्ट:-दीपक कुमार
हलई ओपी क्षेत्र के चकलाल शाही नून नदी में डूबने से शुक्रवार की सुबह एक युवक की डूबने से मौत हो गई है। उसकी पहचान इंद्र बारा पंचायत के पुरुषोत्तम पुर वार्ड संख्या तीन निवासी राम बिहारी सहनी के चौतीस वर्षीय पुत्र नकुल सहनी के रूप में की गई है।।ग्रामीणों के अनुसार वह मछली मारने के लिए शुक्रवार की सुबह नून नदी में गया हुआ था। नदी का जलस्तर बढ़ने एवं तेज धार में पांव फिसल जाने के कारण डूबने से मौत हो गई। भारी मशक्कत के बाद उसकी लाश नदी से निकाली गई है। युवक की लाश को लेकर ग्रामीण हलई ओपी पर जुट कर मुआवजे के लिए अड़ गये। पंचायत के मुखिया कुमारी वंदना एवं मुखिया पति समाजसेवी संजय कुमार राय ने मौके पर पहुंचकर कबीर अंत्येष्टि के लिए तीन हजार की राशि उपलब्ध कराई।इसके साथ ही मोरवा बीडीओ शिवशंकर राय से मोबाइल पर बात कर अति शीघ्र सहायता की मांग की। वीडियो ने कर्मचारी जनक प्रसाद को पारिवारिक सुरक्षा योजना के तहत बीस हजार का चेक देने का आदेश दिया। उसके बाद ग्रामीण शांत हुए।ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है।घटना की सूचना पर मोरवा विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए शोकाकुल परिजनों को और भी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है। मृत युवक की पत्नी शिव कुमारी देवी, वर्षीय पुत्र राजीव कुमार एवं आठ वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार का रो रो कर बुरा हाल है।
Published by Amit Kumar