पंकज झा शास्त्री
मिथिला हिन्दी न्यूज :-यदि आपको विशेष पूजा पाठ करने के लिए किसी कारण वश समय नहीं मिलता है तो आप कभी भी कहीं भी निम्न मंत्रो का जाप कर सकते है। यह ध्यान रहे की आपका निष्ठा महादेव पर इन मंत्रों के माध्यम से होना चाहिए। आपके सांस के माला स्वक्ष और पवित्र हो। जिससे इस मंत्र का लाभ जल्दी मिल सके।
मेष- ॐ महेश्वराय नमः
वृषभ- 'ॐ नागेश्वराय नम:' मंत्र का जाप करें।
मिथुन- 'भूतेश्वराय नम:' का जाप करें।
कर्क- महादेव के 'द्वादश नाम' का स्मरण करें।
सिंह- 'ॐ नम: शिवाय' की रोज एक माला करें।
कन्या- 'शिव-चालीसा' का पाठ करें।
तुला- 'शिवाष्टक' का पाठ करें।
वृश्चिक- 'ॐ अंगारेश्वराय नम:' का जाप करें।
धनु- 'ॐ रामेश्वराय नम:' का जाप करें।
मकर- 'शिव सहस्त्रनाम' का उच्चारण करें।
कुंभ- 'ॐ शिवाय नम:' का जाप करे।
मीन- 'ॐ भौमेश्वराय नम:' का जाप करें।
विशेष : - नि:संतान दंपत्ति को श्रावण महीने के किसी भी दिन से 40 दिन तक शिवजी को घी चढ़ाना चाहिए, इससे संतान की प्राप्ति की संभावना बढ़ जाती है।