मिथिला हिन्दी न्यूज :-वैशाली के पूर्व सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह पूर्व सांसद पुतुल देवी व आधा दर्जन से ज्यादा विधायकों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब मिल रही खबर के अनुसार वैशाली से लोजपा सांसद वीणा देवी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वीणा देवी पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में थी इस दौरान वह लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान बिहार प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रिंस पासवान से मिलकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दिया था. इस बाबत 3 दिन पहले का रामविलास पासवान का और 1 दिन पहले का प्रिंस पासवान का फोटो उन्होंने खुद ही अपने फेसबुक पर शेयर भी किया है. अब वैशाली से लोक जनशक्ति पार्टी की सांसद वीणा देवी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी. जिसके बाद उनका सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था और अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.लोजपा सांसद वीणा देवी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सांसद वीणा देवी से फोन पर बातचीत कर उनका हाल जाना है. करीबी सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक वीणा देवी को बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स में लाया जा रहा है.लॉकडाउन के दौरान दिल्ली से लौटने के बाद एलजेपी सांसद वीणा देवी का कोरोना टेस्ट कराया गया था. हालांकि तब उनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई थी. हाल ही में उनकी तबियत ख़राब होने के बाद एक बार फिर से कोरोना का टेस्ट कराया गया, जो अब पॉजिटिव आया है. जिसके बाद उन्हें पटना एम्स लाया जा रहा है.