अपराध के खबरें

बिहार में निजी स्वार्थ के लिए चुनाव कराकर कोरोना महामारी में झोंकना चाहती है,डॉ संजू

वार्ता 

मिथिला हिन्दी न्यूज समस्तीपुर/मोरवा:-बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ संजय कुमार संजू ने मंगलवार को कौशिल्या निकेतन गंगापुर स्थित पार्टी कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण आज पूरे देश में अपना पैर पसार चुका है।जिससे बिहार भी अछूता नहीं है। विगत कई दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।दिन-प्रतिदिन बिहार राज्य में 1000 से अधिक पोसिटिव केस की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में सत्ता और चुनाव आयोग का दोहरा मापदंड इस महामारी के समय विधानसभा चुनाव की तैयारियां करना घातक सिद्ध होगा।वंही डॉ संजू ने कहा जब हजारों वर्षो से चली आ रही महाकाल की आरती,भोलेनाथ की कांवर यात्रा एवं मंदिरों में श्रद्धालु भक्तों की पूजा-अर्चना पर रोक लग सकती है।अमेरिका जैसे देश में कोरोना महामारी के कारण राष्ट्रपति का चुनाव टल सकता है। ऐसे में बिहार में भी आगामी 6 महीने के लिए राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।यह कैसी विडंबना है।स्कूल,कॉलेज बंद पड़े हुए है।सत्ता पक्ष के लोग निजी स्वार्थ के लिए चुनाव कराकर बिहार को कोरोना महामारी में झोंकना चाहती है।जब-तक कोरोना महामारी सामान्य स्थिति में न आ जाए।इस बीच चुनाव होने पर हिन्दू समाज पार्टी सत्ता पक्ष और चुनाव आयोग का विरोध में सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने का निर्णय लिया है।
Published by Amit Kumar

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live