अपराध के खबरें

ट्रेन से कटकर अज्ञात अधेड़ व्यक्ति ने किया आत्महत्या


आलोक वर्मा
नवादा : नवादा जिले के अंतर्गत हिसुआ स्थित तिलैया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक की पटरी पर 55वर्षीय एक अधेड़ ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लिया है । मृतक की पहचान नहीं किया जा सका है । तिलैया जंक्शन के स्टेशन मास्टर दीपक कुमार ने बताया कि सुबह 9बजकर 30मिनट में डाउन ऐसीएनआरपीए ट्रेन आयी और वह गाड़ी 10बजकर 30 मिनट में यहां से खुली। इस संबंध में उन्होनें कहा कि मुझे आरपीएफ का एक जवान आकर सूचना दिया कि एक व्यक्ति ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लिया है । जब उन्होंने स्टाफ भेजकर दिखावाया तो पता चला मृतक की उम्र लगभग 55वर्ष है । वह प्लेटफार्म नंबर 2 पर था जब ट्रेन स्टेशन पहुंच रही थी तो वह प्लेटफार्म से उतरकर पटरी पर आ गया और पटरी के ऊपर सिर रखकर लेट गया । अधेड़ की मौत तुरंत सिर धड़ से अलग होकर हो गया । मृतक कमीज , लूंगी , गमछा और हवाई चप्पल पहने हुए है । मृतक पीठ के बल पड़ा हुआ है जिसे अभी तक पहचान नहीं हो सका है । वहीं एक अन्य रेलवे स्टाफ ने बताया कि मृतक की फोटो हमने विभागीय वाट्सअप ग्रुप में शेयर किया तो पता चला है कि मृतक को ओडो स्टेशन पर रात्रि 12 बजे देखा गया था । वहां से वह शायद पैदल चलकर यहां आया होगा । समाचार लिखे जाने तक शव पटरी पर पर ही पड़ा हुआ है । स्टेशन मास्टर ने बताया कि घटना की सूचना डीआरएम दानापुर को दे दिया है ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live