आलोक वर्मा
नवादा: नवादा जिले के अंतर्गत कौआकोल में कोरोना संक्रमण से आम नागरिकों को बचाने के लिए सूबे में सरकार द्वारा मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। खासकर दुकानदारों,मेडिकल सचालकों सहित भीड़ भाड़ वाले जगहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी का पालन और मास्क अनिवार्य रूप से लगाकार रखने के आदेश दिए गए हैं। बावजूद लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसको लेकर मंगलवार को डीएम के आदेश पर कौआकोल सीओ सुनील कुमार ने प्रखण्ड मुख्यालय परिसर,ब्लॉक मोड़,कौआकोल थाना के पास एवं कौआकोल बाजार में घूम घूमकर बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों की जमकर क्लास लगाई एवं उनसे बतौर पचास-पचास रुपये का चलान काटकर नगद जुर्माना वसूला गया। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना तथा शारीरिक दूरी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि बिना मास्क लगाए बेवजह सड़कों और घूमने वालों से प्रशासन सख्ती से पेश आएगी। मौके पर शिक्षक मुकेश कुमार,बिस्वान के कार्यपालक सहायक सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद थे।