अपराध के खबरें

तरैंयाँ में संवेदक व जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के चलते अभी तक नहीं हो पाया पुल निर्माण- मुखिया संगम बाबा

तरैंयाँ विधानसभा के गाँवों में मुखिया संगम बाबा का जनसम्पर्क जारी

तरैया के खदरा नदी पर बने पुल के टूट जाने से प्रखंड मुख्यालय जाने वाली मार्ग ठप

खादरा नदी पर यातायात बहाल करने को लेकर मुखिया संगम बाबा ने स्थानीय प्रशासन से लगाई गुहार

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुल का शिलान्यास कर यातायात का किया बंटाधार

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज तरैया (सारण):- तरैया के खादरा नदी पर पुल निर्माण को लेकर स्थानीय सांसद व विधायक द्वारा पुल का शिलान्यास किया गया था। शिलान्यास होने के बाद नदी पर अधूरा डायवर्सन का निर्माण कर पुल को ध्वस्त कर दिया गया । अब स्थिति यह है कि नहीं पुल निर्माण हो सका और ना ही बढ़िया से डायवर्सन का निर्माण हो सका है। वही संवेदक के द्वारा बारिश होने का हवाला देते हुए कार्य-स्थल से निर्माण से संबंधित सभी समान हटा लिया गया है ।जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। बता दें कि इस पुल मार्ग से ही तरैया प्रखंड मुख्यालय, थाना परिसर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने का मार्ग है डायवर्सन के टूट जाने के चलते लगभग दो दर्जन गाँवों का मुख्य बाजार व प्रखंड मुख्यालय और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क टूट गया है । सूचना पाकर मुखिया संगम बाबा उक्त स्थल पर पहुंचे और निर्माण से जुड़े सभी विभागों से अनुरोध किए की जब संवेदक को मालूम था कि बरसात के दिनों में पुल निर्माण कार्य संभव नहीं है तो आखिर क्यों पुल के निर्माण का कार्य बरसात के मौसम में शुरू किया गया, अगर निर्माण शुरू भी किया गया, तो अभी तक यातायात बाधित न हो उसके लिए, क्यों नहीं समुचित व्यवस्था की गई । वहीं समुचित व्यवस्था नहीं अपनाने के कारण ही आज दो दर्जनों से अधिक गाँवों का सम्पर्क तरैंयाँ मुख्य बाजार से टुट रहा है और नदी के निकटवर्ती इलाकों में बाढ़ का ख़तरा मंडरा रहा है। वही मुखिया संगम बाबा ने बताया कि नदी का जलस्तर काफ़ी बढ़ता जा रहा है, और नदी पर बना अधूरा डायवर्सन भी पानी के बहाव के चलते लगभग ख़राब हो चुका है। और जलस्तर के बढ़ने से डायवर्सन भी लगभग बहने के कगार पर है और अभी तक यहाँ के जनप्रतिनिधि व प्रशासन बेसुध है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live