अपराध के खबरें

टिड्डीयों का दल देखते देखते पहुँचा समस्तीपुर के ताजपुर,क्षेत्र के किसानों मे मचा हाहाकार

 
ताजपुर/समस्तीपुर

मिथिला हिन्दी न्यूज :-ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के पटना मार्केट हॉस्पिटल चौक एवं पानी टंकी ताजपुर के पास अचानक से ही टिड्डीयों का दल देखते देखते ताजपुर में भी अधिक संख्या में टिड्डीयों के झुंड को देखा गया है, ताजपुर प्रखंड के और आस पास के सभी किसान भाइयों से आग्रह है कि आप सभी सतर्क हो जाये,ये टिड्डियों का झुंड किसान के लिए किसी आतंक से कम नहीं है,आपके साथ साथ हम सबों को भी चौकस रहने की अवश्यकता हो गयी है। इसे कही पर ठहरने न दे। अगर ये झुंड टिड्डियों किसी स्थान पर शरण लेने का प्रयास करे तो इसे भगाने की व्यवस्था करें,और तेज आवाज सुनकर भागेंगे टिड्डियों का झुंड !
Published by Amit Kumar

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live