कोरोना महामारी की भेंट चढ़ा श्रावणी मेला !
मंदिर न्यास समिति ने लगाया जलाभिषेक एवं कांवर यात्रा पर प्रतिबंध !
मंदिर समिति की बैठक में लिया गया निर्णय !
बिहार के विभिन्न जिलों से यहाँ आते हैं श्रद्धालु ,आगामी चार अगस्त तक सभी प्रकार के धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध
बिहार का देवघर के नाम से विख्यात समस्तीपुर जिला अंतर्गत खुदनेश्वर नगर मोरवा का श्री शिव मंदिर खुदनेश्वर धाम मंदिर में इस वर्ष श्रावणी मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। यूँ तो यहाँ सालों भर श्रद्धालुओ की अपार भीड़ लगी रहती है। उसमें भी खासकर पूरे शावन महीने में यहाँ बिहार के विभिन्न जिलों से श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुटती है। जिन्हें नियंत्रित रखने में मंदिर समिति के साथ प्रसाशन को भी दिन रात एक करना पड़ता है। कोरोना महामारी के कारण आगामी चार अगस्त तक शावन महीने में इस मंदिर पर सभी प्रकार के धार्मिक आयोजन तथा कांवरिया यात्रा को स्थगित रखने का निर्णय मंदिर समिति के द्वारा लिया गया है। विदित हो कि बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के द्वारा कोरोना महामारी को रोकने के लिए इस वर्ष सभी शिव मंदिरों में आयोजित होने वाले श्रावनी मेले एवं कांवर यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसी के आलोक में शुक्रवार को खुदनेश्वर धाम मंदिर समिति के सदस्यों की विशेष बैठक बुलाई गई। बैठक में विश्वव्यापी कोरोना महामारी को देखते हुए आगामी चार अगस्त तक जलाभिषेक तथा कावंर यात्रा सहित सभी प्रकार के धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय समिति सदस्यों द्वारा लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मंदिर समिति के अध्यक्ष इंद्र देव शर्मा ने किया। मौके पर मनोज कुमार झा, विजय कुमार लाल, उमेश कुमार झा सरपंच, अमरनाथ राय, विभूति नारायण झा, सुशील प्रसाद वर्मा सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।
Published by Amit Kumar