अपराध के खबरें

मोबाईल लूट कर भाग रहे मोबाइल लुटेरे को मारपीट कर किया पुलिस के हवाले


एक ब्लू बिना नंबर की अपाचे बाइक बरामद !

मोरवा/संवाददाता।

मोरवा प्रखंड के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निकसपुर पंचायत के ग्रामीणों ने एक मोबाइल लुटेरे को मारपीट कर ताजपुर पुलिस के हवाले कर दिया है। जानकारी हो कि इसी पंचायत का दो युवक कस्बे आहर से अपने घर लौट रहा था। अमृतपुर मध्य विद्यालय के निकट एक अपाचे पर सवार तीन युवकों ने उन दोनों युवकों को घेर कर मोबाइल छीन लिया। मोबाइल छीन कर अपाचे पर सवार होकर तीनों युवक दक्षिण की ओर भागे। मोबाइल छीन लिए जाने के बाद साथी युवक द्वारा अपने ग्रामीणों को एक ब्लू रंग के अपाचे पर तीन लोगों के सवार होकर दक्षिण की ओर भागने की जानकारी ग्रामीणों को दे दी। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने ब्लू रंग के अपाचे पर सवार तीन युवकों को घेरना शुरू कर दिया। निकसपुर पेट्रोल पंप के निकट ग्रामीणों द्वारा तीनों युवकों को घेर कर मोबाइल बरामद करते हुए, जमकर पिटाई कर दी।इसकी जानकारी मिलते ही ताजपुर थानाध्यक्ष शंभू प्रसाद ने पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस के पहुंचने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा थोड़ा थमा। ग्रामीणों द्वारा जमकर पिटाई करने के बाद तीनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। बिना नंबर वाली ब्लू रंग के अपाचे बाइक को स्थानीय मुखिया के घर पर सुरक्षित रख दिया गया। ताजपुर थानाध्यक्ष द्वारा ग्रामीणों की पिटाई से घायल तीनों युवकों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं ताजपुर थानाध्यक्ष शंभू प्रसाद सिंह के अनुसार तीनों गिरफ्तार युवक वैशाली एवं अन्य ज़िला के बताए गए हैं । ताजपुर पुलिस द्वारा बरामद की गई बिना नंबर की बाइक की पहचान के लिए आसपास के थाना क्षेत्र को इसकी सूचना दी गई है। पुलिस के अनुसार यदि बरामद की गई बाइक की पहचान , चोरी की गई बाइक के रूप में पहचान हुई, तो आरोप गठित कर गिरफ्तार युवकों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा सकता है। समाचार प्रेषण तक मोबाइल छीने जाने वाले युवकों की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है। ताजपुर थानाध्यक्ष के अनुसार लिखित शिकायती आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर अगली कार्रवाई की बात बताई गई है !
Published by Amit Kumar

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live