रिपोर्टर :- भारद्वाज जी
मिथिला हिन्दी न्यूज :-प्रखंड क्षेत्र का नावकोठी कोरोना का हाँट स्पाँट बन गया है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए रिपोर्ट में महेशवाड़ा सहित नावकोठी में 22 कोरोना संक्रमित कोरोना पाँजीटिव पाए जाने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। अब तक कुल 72 कोरोना संक्रमित मरीज की पुस्टि की गयी हैं। इसमें 1महिला कोरोना पाँजीटिव महेशवाड़ा के वार्ड संख्या-3 मे पाई गई। यह पूर्व में संक्रमित परिवार की ही है। वही शेष 21 नावकोठी के विभिन्न वार्ड में 9 जुलाई को 320 लोगों के लिए गए रैंडम सैंपल में से ही जारी जांच रिपोर्ट में से है । इसमें नावकोठी के वार्ड संख्या-2 से 2 वार्ड संख्या-9 से 11, वार्ड संख्या-10 से 5,वार्ड संख्या-13 से 2 कोरोना पाँजीटिव संक्रमित हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजीव रंजन चौधरी ने कहा कि सभी संक्रमित लोगों को आइसोलेशन के लिए बेगूसराय भेजा जा रहा है।
Published by Amit Kumar