नावकोठी (बेगूसराय ):-
भुईधारा पुल राजनीतिक दलों के नेता का अस्वासन ही काफ़ी हैं नावकोठी प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी सीमा पर पर काबर नहर बांध पर बना भुईधारा पुल कई दसकों से विकास का बाट जोह रहा है ! यह पुल तीन प्रखंडों को जोड़ता हैं ! जिसमे गढ़पुरा बखरी और नावकोठी हैं! इस पुल का निर्माण ब्रिटिश जमाने की अंग्रेजी साशन काल में हुआ था, इस पुल का हालत बिल्कुल जर्जर हो गया है, पूर्वी भाग का रेलिंग टूट कर गिर गया है और दूसरे भाग में बड़े बड़े सुराख़ हो गया है, इस पुल पर गुजरना जोखिम भरा हुआ है, पुल से दर्जनों लोग की मौत हो चुकी है और सैकड़ो लोग चोटिल हो चुके हैं इस पुल से गढ़पुरा प्रखंड के कुम्हारसो पंचायत का भुईधारा बखरी प्रखंड का मोहनपुर तथा नावकोठी प्रखंड के गम्हरिया को जोड़ता है!
इस पुल को लेकर लोग काफी आक्रोशित हैं, लोगो का कहना हैं की नेता सिर्फ वोट के लिए आते हैं !
Published by:- Amit kumar