मिथिला हिन्दी न्यूज कटिहार:- जदयू के आलाकमान के द्वारा अधिसूचना जारी कर पूरे प्रदेश के अलग-अलग जदयू नेताओं को संगठन को मजबूत करने के लिए तथा वर्तमान में संगठन की स्थिति को और कारगर बनाने के लिए जिला एवं अनुमंडल स्तर पर संगठन प्रभारी नियुक्त किया गया है इस दौरान आजमनगर प्रखंड के सालमारी सोहरा गाछी निवासी मोहम्मद शाहनवाज आलम को किशनगंज जिले तथा नवगछिया अनुमंडल का संगठन प्रभारी नियुक्त किया गया है जदयू के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शाहनवाज आलम एक जुझारू व्यक्ति है जिसे इस तरह के कार्यभार सौंपा गया है संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए एक अहम भूमिका निभाने वाले मोहम्मद शाहनवाज आलम किशनगंज जिला के जदयू कार्यकर्ताओं को सरकार के द्वारा किए गए कार्यों का पाठ पढ़ाते हुए डोर टू डोर अभियान के तहत बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संगठित करने का एक अहम भूमिका निभाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है इस बाबत मोहम्मद शाहनवाज से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि आलाकमान के आदेशों का मैं सहज पालन करूंगा साथ ही संगठन को मजबूत बनाने में मैं अहम रोल अदा करूंगा उधर दूसरी ओर जदयू के आलाकमान के निर्देशानुसार आरसीपी सिंह के द्वारा जारी अधिसूचना में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से जदयू नेताओं को अलग-अलग जिले के संगठन प्रभारी नियुक्त किए जाने के जिलेवार एक सूची प्रेषित कर दिया गया है जिसमें नियुक्त संगठन प्रभारी को जिम्मेदारी निभाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।