अपराध के खबरें

एसएफआई कमिटी के द्वारा चलाया गया छात्र सदयस्ता अभियान

रिपोर्ट:-भारद्वाज जी

नावकोठी, (बेगूसराय):-


मंगलवार को भारत का छात्र फेडरेशन (एसएफआई ) नावकोठी अंचल कमेटी द्वारा सघन सदस्यता अभियान चलाया गया l जिसमे सैकड़ों छात्रों ने एसएफआई की सदस्यता ग्रहण की, इसमें पहसारा, छतौना, सैदपुर, समसा, आदि जगह एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने कैंप लगाकर सदस्यता अभियान चलाया 345 नए छात्रों ने एसएफआई की सदस्यता ग्रहण की l सदस्यता अभियान का नेतृत्व एसएफआई जिला अध्यक्ष देवदत्त कुमार वर्मा के अलावा अंचल कमेटी के सभी नवनिर्वाचित सदस्य कर रहे थे l एसएफआई जिला अध्यक्ष देवदत्त कुमार वर्मा ने कहा हमारा छात्र संगठन एसएफआई सबको शिक्षा सबको काम के नारों के साथ संघर्ष के मैदान में रही है !देश की जो वर्तमान हालात है शिक्षा का निजीकरण हो रहा है l एसएफआई जिला कमेटी ने तय किया है कि कोरोना महामारी में छात्रों की सभी तरह की फीस माफ हो छात्रों के प्रत्येक माह 6 महीना तक दो हजार रू. प्रधानमंत्री केयर फंड से छात्रवृत्ति के रूप में दिया जाए l ऑनलाइन के नाम पर हवा हवाई बकवास बंद किया जाय, सभी छात्रों को बिना परीक्षा लिए अगले वर्ग में नामांकन किया जाए l एसएफआई नावकोठी अंचल कमिटी का अंचल सम्मेलन 9 अगस्त 2020 बड़े ही धूमधाम के साथ होगी केंद्र व राज्य के नेता भाग लेंगे, तैयारी जोरों पर है l इस अवसर पर अंचल सचिव अभिषेक कुमार अंचल अध्यक्ष अंकित कुमार उपाध्यक्ष आयुष कुमार( गोलू) संयुक्त सचिव खुशबू कुमारी कोषा अध्यक्ष आनंद कुमार जिला समिति सदस्य विभीषण कुमार कार्तिक कुमार शैलेश कुमार अरविंद कुमार विवेक कुमार राकेश कुमार आदि मौजूद थे l
Published by Amit Kumar

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live