मिथिला हिन्दी न्यूज :- मिथिला हिन्दी न्यूज टीम के पत्रकारों की एक वेब बैठक आयोजित हुई।बैठक में बिहार की और बदलते दौर में बिहार के हितों की रक्षा के लिए अपनी भूमिकाओं के बारे में नए सिरे से समीक्षा की। बैठक की अध्यक्षता मुख्य सम्पादक रोहित कुमार सोनू एवं संचालन सह सम्पादक अमित कुमार ठाकुर ने की ने की। इस अवसर पर मिथिला हिन्दी न्यूज न्यूज़ पोर्टल के भविष्य के संबंध में चिंतन मनन किया।वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखते हुए कहा कि जिस तरह से न्यूज़ पोर्टल को सरकार कोई भी सुविधा मुहैया नहीं करा रही वह चिंता का विषय है। लगभग दो दिन तक चली इस बैठक के इस दौरान मिथिला हिन्दी न्यूज के पत्रकारों ने अपनी जिम्मेदारी और बिहार के पाठकों द्वारा मिली ताकत के बारे में गहन चिंतन मनन किया। बैठक में सभी पत्रकार इस नतीजे पर एकमत थे।आज लोग सबसे अधिक और सबसे त्वरित सूचनाएं वेब मीडिया से ही प्राप्त करते हैं। सभी पत्रकारों ने यह निर्णय लिया कि मिथिला हिन्दी न्यूज के पत्रकारों को समय रहते अपने लिए आचार संहिता बनानी होगी, ताकि ज्यादा व्यवस्थित और अनुशासित तरीके से बिहार के हितों की रक्षा के लिए अपनी भूमिका निभाई जा सके।अध्यक्षता कर रहे हैं मुख्य संपादक रोहित कुमार सोनू ने मिथिला हिन्दी न्यूज के पत्रकारों से कहा वे बिहार के हितों के लिए एकजुट होकर अपना योगदान देंगे और चाहे सरकार किसी भी दल की क्यों न हो, वे बिहार के हितों के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।संचालन कर रहे अमित कुमार ठाकुर ने कहा हम सभी को मिथिला हिन्दी न्यूज की मजबूती के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा एवं पत्रकार हितों की लड़ाई को जारी रखना होगा। उन्होंने सभी मेंबर से एक साथ खड़े होने का आह्वान किया।वरिष्ठ पत्रकार अमित कुमार यादव ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी दी गई है वह उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाने का प्रयास कर रहे हैं।वहीं पत्रकार दीपक कुमार शर्मा ने टीम के सामने पोर्टल पत्रकार को जगह - जगह उपेक्षित कर दिया जाता है इसको लेकर चिंता जताई इस पर वरिष्ठ पत्रकार आलोक वर्मा ने कहा पत्रकारों के सुरक्षा को लेकर यह टीम हमेशा गंभीर रखेगा यहां छोटे - बड़े की भावना से उठकर अलग विचार धारा सहयोग की भावना से काम करेगी और हमेशा पत्रकार के सुख-दुःख में तथा किसी भी कवरेज के दौरान मिथिला हिन्दी न्यूज पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार या घटना पर भावी रूप से मिथिला हिन्दी न्यूज पत्रकार के साथ खड़ा रहेगा, एक जुटता बनाये रखने में टीम अनवरत कार्य करेगा।वरिष्ठ पत्रकार और अधिवक्ता तुफैल अहमद ने कहा टीम में पारदर्शिता एवं सहयोग बनाया जाना ही मुख्य उद्देश्य होगा।बादल राज ने टीम की मजबूती के लिए सभी पत्रकारों को साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। हमारे आपसी वैचारिक मतभेद के कारण ही हम कमजोर पड़ जाते हैं, जिसका फायदा विभागीय अधिकारी उठाते हैं। जिस वजह से एक पत्रकार खुद को ठगा सा महसूस करता है। उन्होंने कहा कि पत्रकार हितों की रक्षा के लिये हम सभी को लड़ाई लड़नी होगी।वरिष्ठ पत्रकार विमल किशोर सिंह ने कहा एकजुट होकर मजबूती से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि टीम के भीतर सभी को अपनी आवाज़ उठाने की आज़ादी है। ये सिर्फ मिथिला हिन्दी न्यूज में हीं संबभ है। पत्रकार जग्रनाथ दास ने कहा कि मिथिला हिन्दी न्यूज टीम जुड़ने से अच्छा लग रहा है तमाम समस्याओं को लेकर हम पत्रकारिता कर रहे हैं। मौके पर गोपाल कुमार, गोविंद कुमार भरद्वाज, रौशन कुमार झा, राहुल खन्ना ने भी अपना अनुभव को रखा।