अपराध के खबरें

ज्योति पासवान के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करें वरना तेज होगा आंदोलन : ऐपवा


 
आलोक वर्मा
नवादा : बेटी पढाओ - बेटी बचाओ का नारा धोखा है । भाजपा -जदयू की सरकार भगाओ मौका है ,ज्योति हत्या कांड का उच्चसतरीय जांच कराओ ,लाश की मांग कर रहे लोगों पर बर्बर लाठी चार्ज क्यों ?, नीतिश सरकार जवाब दो , न्याय की मांग कर रहे नागरिकों पर किए मुकदमा वापस लो एवं हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस के तहत नवादा जिला कार्यालय में ऐपवा अध्यक्ष काॅ. सुदामा देवी के नेत्रृत्व मे काॅ. सरस्वती देवी अनीता देवी ,ने संयुक्त रुप से  धरना दिया। कोविड 19 महामारी में फिजिकल डिस्टैंसिंग का नियम को पालन किया गया । जिले के तीन सेंटरों पर नारदीगंज के रामे में सचिव काॅ. सावित्री देवी , सिरदला में सुधीर राजवंशी के नेत्रृत्व में धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया । धरना को संबोधित करते हुए काॅ. सुदामा देवी ने कहा ज्योति पासवान की हत्यारा को गिरफ्तार कर कङी से कङी सजा सरकार दे ,वरना ऐपवा चुप बैठने वाली नही है । बेटी पढाओ- बेटी बचाओ की ढोंग करने वाले नीतिश -मोदी राज में अपराधी बेलगाम बेटियो पर जुल्म ढाने मे कोई कोर कसर नही छोङ रहे है। दरभंगा की ज्योति पासवान के घटित बलात्कार व हत्या में नीतिश कु. की बेटी बचाओ की कलई खुल गई है । हत्यारे को अविलंव गिरफ्तार नही किया गया तो ऐपवा धारा प्रवाह आंदोलन चलाने को विवश हो जाएगी ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live