अपराध के खबरें

आर.जे.डी के जिलाध्यक्ष ने सम्पूर्ण सीतामढ़ी को बाढ़ ग्रसित जिला घोषित करने हेतु लिखा जिला अधिकारी को पत्र

बादल राज

सीतामढ़ी, बिहार( हिंदी मिथिला न्यूज 30 जुलाई 20)  सीतामढ़ी, राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संजीत कुमार उर्फ छोटू (पूर्व जिला पार्षद) ने जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी को पत्र लिखकर बताया कि सीतामढ़ी जिला को सम्पूर्ण बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने एंव शहर में रह रहे छोटे छोटे दुकानदार को भी राहत सामग्री देने की मांग किया है। उन्होने अपने पत्र में लिखा है कि भारी वर्षा एंव नेपाल की नदियों से आ रहे पानी के कारण पूरे जिला में बाढ़ का भयावह स्थिति हो गया है, किसानों को फसल बर्बाद हो गया है जिसे काफी क्षति  हुई है। गरीब और असहाय व्यक्ति खुले आसमान में जीवन यापन करने पर मजबूर है लेकिन अभी तक सरकारी स्तर पर हर प्रखंड में अभी तक राहत सामग्री एंव पौलौथिन सीट की नहीं मुहैया कराया गया, सिर्फ़ दिखावा साबित हो रहा हैं। इधर लम्बी दिनों से करोना महामारी के कारण छोटे छोटे दुकानदार को दुकान बंद हो जाने कारण जीवन यापन करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, सोशल डिस्टेंस के तहत उनको भी दुकान खोलने का आदेश दिया जाए अथवा राहत सामग्री मुहैया कराते हुए उन सभी दुकानदार को एंव किसानों को ऋण माफ कि जाए जो शहर के बड़े बड़े व्यापारियों को जो इनकम टैक्स के दायरे में जो आते है उनको भी टैक्स में रैयात दी जाए ताकि सभी परिवार खुशी पूर्वक अपना जीवन वसर कर सके।
 विदित है की श्री जिला अध्यक्ष ने सीतामढ़ी जिला अंतर्गत सभी प्रखण्डों को नियत रूप से जाकर सभी पंचायतो की मुहायना किये जिसमें देखा गया कि जिले के अधिकी प्रखण्ड बाढ़ ग्रस्त हो गया है यहाँ के लोग जीवन यापन सही ढंग से नही कर पा रहे जब जिला अध्यक्ष ने लोगो से पूछा तो सभी का उत्तर बस कोरोना जैसी महामारी, सरकार के गलत नीति के बारे में बताया सीतामढ़ी जिला के अंर्तगत भिट्ठा धर्मपुर के जनता ने बताया को अभी तक सरकार द्वारा कोई राहत पैकेट का वितरण नही किया गया है इस वैश्विक महामारी  में जाये तो कहा जाए।
           अंत मे श्री अध्यक्ष ने अपने पत्र के माध्यम से जिला अधिकारी सीतामढ़ी से अनुरोध किये की सम्पूर्ण सीतामढ़ी को बाढ़ ग्रसित जिला  की घोषणा किया जाए साथ मे गरीब ,मजूदरों के लिए सरकार के द्वारा जल्द से जल्द राहत पैकेट की व्यवस्था किया जाए

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live