आलोक वर्मा / नवादा
नवादा : नवादा जिले के अंतर्गत गोविंदपुर थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगह से अलग- अलग मामले में तीन युवक को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार युवक गोरेलाल राजबंशी गांव कठवन निवासी को पुर्व के शराब मामले में एसआई रामप्रवेश राम ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया, तथा रामप्रवेश यादव गांव विशुनपुर गांव निवासी को 13 लीटर देशी महुआ शराब के साथ मुरली पहाड़ विशुनपुर से गुप्त सूचना के आधार पर एसआई मिश्री प्रसाद ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया। रामजी प्रसाद को धारा 307 के आरोप में गिरफ्तार किया गया। रामजी कुमार पर 307 का मुकदमा था और वह फरार चल रहा था। जिसे गुप्त सूचना पर छापेमारी कर उनके घर से गिरफ्तार किया गया। तीनों गिरफ्तार युवक को कागजी कोरम पुरा करने के बाद नवादा जेल भेज दिया गया। एसआई रामप्रवेश राम ने बताया कि गोरेलाल राजबंशी कठवन निवासी को पुर्व में शराब कांड में जब्त मोटरसाइकिल के कागजात के आधार पर गिरफ्तार किया गया। पुर्व में एक मोटरसाइकिल से शराब बरामद हुआ था और चालक को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया है, बाद में डीटीओ कार्यालय से मोटरसाइकिल के नंबर से मोटरसाइकिल मालिक को तलाश गया तो मोटरसाइकिल के कागजात के अनुसार मोटरसाइकिल मालिक गठवन निवासी गोरेलाल राजबंशी बताया गया। उसी के आलोक में गोरेलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। हालांकि गिरफ्तार युवक गोरेलाल राजबंशी का कहना है कि हम मौखिक रूप से मोटरसाइकिल को बेच दिए जाने की बात कही। लेकिन मोटरसाइकिल के कागजात के अनुसार बाईक का मालिक गोरेलाल है, इस लिए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।