आलोक वर्मा
नवादा : बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैल रहा है. कोरोना के कारण हालात एक बार फिर से बेकाबू होते जा रहे हैं. नवादा जिले में कोरोना के फैलाव को देखते हुए यहां टोटल लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है. भागलपुर में 5 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा के बाद नवादा में भी लॉकडाउन लागू करने का यह बड़ा निर्णय लिया गया है.
नवादा जिले में 3 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिला प्रशासन ने 10 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन का फैसला किया है. इसके पहले भागलपुर और किशनगंज में भी लॉकडाउन किया जा चुका है. बिहार के कई जिलों में लगातार स्थिति बिगड़ रही है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन करने का फैसला किया है.
भागलपुर में भी बढ़ते संक्रमण को लेकर डीएम प्रणव कुमार ने अगले पांच दिनों तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. 9 जुलाई को सुबह 6 बजे से 13 जुलाई तक जिले में लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी. राशन और दवा दुकानें, सरकारी कार्यालय, एटीएम, बैंक, दूध और पत्रकारों को छूट दी गई है. बेवजह बाहर निकले लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा. जिले में अब तक 643 मरीजों की पुष्टि हुई है. इसमें 452 ठीक हो चुके हैं और पांच लोगों की जान गई है. 186 केस अभी एक्टिव है.