अपराध के खबरें

बारिश एवं बाढ़ की संभावना को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम तैनात

 10 जुलाई 2020
विमल किशोर सिंह

मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय, सीतामढ़ी, बिहार

सीतामढ़ी/जिले में लगभग 110 नाव की उपलब्धता कर ली गई है। किसी भी आपदा की स्थित के लिए जिला प्रशासन की नाव एवम नाविक तैयार है। इसके अतिरिक्त एसडीआरएफ की टीम अपने बोट के साथ पूरी तरह से सजग है। 
डीएम अभिलाषा शर्मा ने बताया की जिले में सैटेलाइट फोन भी उपलब्ध है, आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध करा दिया जाएगा । 

ज्ञात हो कि मौसम विभाग ने 12 जुलाई तक सीतामढ़ी समेत उत्तर बिहार में भारी वर्षा और वज्रपात को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है । नेपाल में भी लगातार बारिश हो रही है । इस मद्देनजर सीतामढ़ी डीएम ने भी जिले में अलर्ट जारी की हुई है । सभी प्रखण्ड के नोडल पदाधिकारी अपने अपने प्रखण्ड में लगातार कैम्प कर रहे हैं । नदी किनारे तटबंधों पर भी प्रशासनिक ऑफिसर द्वारा  लगातार निरीक्षण किया जा रहा है । डीएम एसपी खुद लगातार कई तटबंधों का दौरा कर रहे हैं। 
कटौझा,चंदौली,ढेंग,सोनाखान में बागमती नदी लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही है । गोआवाड़ी में लालबकेया नदी भी आज दोपहर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है । दोपहर तक पुपरी में अधवारा नदी का जलस्तर बढ़ रहा था । हालांकि सोनबरसा में झिम नदी का जलस्तर स्थिर था । 
बारिश से जलस्तर वृद्धि  और बाढ़ की संभावना बनी हुई है । 
सावधान रहें । सतर्क रहें । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live