8 जुलाई 2020
विमल किशोर सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय, बिहार
सीतामढ़ी/कोरोना वायरस अब हर आम और खास को अपनी चपेट में ले रहा है. विधानपरिषद, हॉस्पिटल, सरकारी कार्यालय तक में कोरोना ने अपनी एंट्री दे दी है. बिहार की राजनीति में भी कोरोना की एंट्री हो चुकी है.भाजपा की महिला विधायक कोरोना पॉजिटिव हो गई है।
भाजपा की विधायक गायत्री देवी परिहार से विधायक हैं. गायत्री देवी के पति भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। वह पूर्व विधायक हैं. यही नहीं उनके पति और पूर्व विधायक भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.परिवार के कुल सात लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इसके अलावे इनके देवर और बॉडीगार्ड भी कोरोना पॉजिटिव निकले है।
परिहार से पहले गायत्री देवी के पति राम नरेश यादव विधायक रह चुके हैं. इसके बाद वह अपनी पत्नी को खड़ा कराए थे. फिलहाल जिला प्रशासन इन सभी लोगों के संपर्क में आए लोगों की लोगों की जानकारी लेने में जुटी है. सीतामढ़ी जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 170हो चुकी है. इसके अलावे तीन लोगों का मौत कोरोना के कारण हो चुकी है।