नावकोठी प्रखंड क्षेत्र के विष्णुपुर पंचायत के सैदपुर गांव में करीब 1:30 बजे रात्रि में पवन तांती के घर में अचानक आग लग गया ! वही नावकोठी थाना प्रभारी संतोष कुमार वहां पहुंचे, थाना प्रभारी ने बताया कि गस्ती करने के दौरान मैंने देखा कि आग की लपटे दिखाई दे रही है, जब मैंने वहा पहुंचा तो देखा की सैदपुर मे भीषण आग लग गया है मै तुरंत लोगों को उठाया और लोगो ने आग को काबू में किया गया आग लगने पीड़ित पवन तांती के घर का सारा राशन जलकर खाक हो गया, जान माल की कोई नुकसान नहीं हुआ ! लगभग 50 हजार की संपत्ति जलकर राख हो गया !
published by:- Amit kumar