अपराध के खबरें

बलान नदी का जलस्तर किया खतरा निशान को पार, जलस्तर मे वृद्धि से गहराया बाढ का खतरा

संवाद 
मिथिला हिन्दी न्यूज बछवाड़ा:प्रखंड क्षेत्र के रूदौली समेत बलान नदी से सटे अन्य इलाके में जलस्तर मे लगातार वृद्धि से बाढ का खतरा मंडराने लगा है । सोमवार की रात बलान नदी का जलस्तर खतरा निशान को पार कर गया । नदी का जलस्तर खतरा निशान को पार कर करीब डेढ़ मीटर ऊपर चला गया है। नदी में उफान जारी है। नदी के जलस्तर बढ़ने से तटबंध में कई जगह पानी का दबाव बना हुआ है । इससे आसपास के गांव भी बाढ की चपेट मे आशंका जताई जा रही है । इस बीच कोई भी पदाधिकारी का अबतक इलाके का दौरा नही होने से लोगो मे असंतोष देखा जा रहा है । अधिकारी तो अधिकारी गांव के जनप्रतिनिधि के कानों में भी जू नही रेंग रही है । स्थानीय लोग बताते हैं कि इस बार वर्ष 2007 के बाद इतना ज्यादा पानी आ गया है कि बांध से सटे आसपास के टोला मोहल्ला पर संकट मंडराने लगा है। बांध जगह-जगह टूटा पड़ा है, जिससे लोगों में डर का माहौल व्याप्त है। स्थानीय ग्रामीण ईश्वर साहनी, सुधीर साहनी, विनय झा, संजीत झा, सुरेंद्र साहनी, राजेंद्र साहनी(लाड़ो साहनी) राजीव राम, रंजीत राम, अमरेश साहनी आदि लोगों ने बताया कि समय पूर्व अगर नही चेता गया तो इलाके मे भारी तबाही मच सकती है ।
Published by Amit Kumar

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live