मिथिला हिन्दी न्यूज :- आपको पता ही होगा worldometers.info नाम की वेबसाइट कोरोना वायरस को लेकर ताजा आंकड़े दुनियाभर को उपलब्ध करा रही है. इस वेबसाइट के मुताबिक अब तक कोरोना वायरस भारत के करीब सभी राज्यों में फैल चुका है कोरोना वायरस पर भारत में एक ऐसा प्रदेश लक्षद्वीप है जहां कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं पहुंची है। एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है तो वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं जहां कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्हीं में से एक है लक्षद्वीप जहां अभी तक इस वायरस ने दस्तक नहीं दी है। पूरे विश्व में कोरोना को महामारी घोषित किया जा चुका है। लेकिन इस प्रदेश का दावा है कि अभी तक उनके प्रदेश में कोरोना से सम्बंधित कोई मामला सामने नहीं आया है। पर्यटक स्थल होने के बावजूद इस राज्य में अभी तक न कोई संक्रमित हुआ है न ही किसी की मौत हुई है।दुसरी और देश में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. पिछले 24 घंटे में पहली बार 55 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही 779 लोगों की मौत भी हुई हैं. देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 16 लाख के पार पहुंच गई है, वहीं 35 हजार से ज्यादा मौतें भी हुई हैं.