मिथिला हिन्दी न्यूज सोनपुर। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता सह अधिवक्ता ओम कुमार सिंह के नेतृत्व में सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है एक लाख लोगों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन को लेकर ओम कुमार सिंह देश के गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे तथा उन्हें ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग करेंगे. सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में इन दिनों ओम कुमार सिंह का जागरूकता रथ घूम रहा है जिस पर सुशांत सिंह राजपूत के बड़े कटआउटस लगे हुए हैं बैनर में काफी मार्मिक अपील है जिसमें कहा गया है कि मध्यम वर्ग के बच्चे प्रतिभा संपन्न तो होते हैं पर कुछ ऐसे मगरमच्छ है जो किसी भी क्षेत्र में उन्हें आगे नहीं बढ़ने देते हैं फिल्म ही नहीं किसी भी क्षेत्र में बिहार का कोई दूसरा लाल सुशांत सिंह राजपूत नहीं बने इसलिए आवेदन पर हस्ताक्षर कीजिए सीबीआई जांच की मांग को बल देने के लिए क्षेत्र के लोग भी बढ़-चढ़कर इस हस्ताक्षर अभियान में भाग ले रहे हैं. ओम कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान बिहारी अस्मिता के सम्मान से जुड़ा हुआ है इसे जात पात धर्म से ऊपर रखा गया है समाज के सभी तबके के लोगों तक जागृति फैलाई जा रही है सुशांत सिंह राजपूत काफी लोकप्रिय थे बिहार के लोगों के लिए बॉलीवुड में गौरव थे लोगों को लगता था कि उनका बेटा हिंदी सिनेमा में नाम कर रहा है उनकी मौत से लोग काफी दुखी है.पूरे मामले की सच्चाई जानना चाहते हैं मीडिया में जिस तरह की विरोधाभासी खबरें आ रही है उससे उनकी हत्या की संभावना प्रबल होती जा रही है इसी कारण से इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर वे सोनपुर में जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं एक लाख हस्ताक्षर पूरे होने की स्थिति में वे उस पूरे आवेदन को लेकर कर देश के गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे तथा लोगों की भावनाओं से अवगत कराएंगे इस बाबत गृह मंत्रालय को पहले ही चिट्ठी भेजी जा चुकी है।