मिथिला हिन्दी न्यूज जयनगर,मधुबनी-
वैश्विक क्षितिज पर भारतीय अध्यात्म के युगान्तकारी स्वर, सांस्कृतिक नवजागरण के अग्रदूत, युवाओं के शाश्वत प्रेरणास्रोत, युवाओं के आदर्श, भारतीय संस्कृति एवं वेदान्त दर्शन को विश्व मंच पर स्थापित करने वाले महान् संत स्वामी विवेकानंद जी की #पुण्यतिथि पर आज युवाओं के बीच "राष्ट्र पुरूष विवेकानंद"की पुस्तक एवं मास्क व सेनिटाइजर का वितरण युवाओं के बीच भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मेन्द्र भारद्धाज उर्फ बौआ झा ने किया ।इस मौके पर धर्मेन्द्र भारद्धाज उर्फ बौआ झा ने कहा की ये पुस्तक युवा भाईयों के जीवन मे लोक कल्याण के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा, जीवन के सफर मे जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतना आसान होगा ।