विधायक ने पिओ को बुलाकर छात्रों के हित में सेड बनाने का दिया निर्देश !
मानव जीवन में सफलता के लिए उच्चतम व्यक्तित्व निर्माण परम आवश्यक है। ये सब बातें कही मोरवा विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने प्रगतिशील क्लब के छात्रों को संबोधित करते हुए बुधवार को गोढ़ियारी गांव में। बीपीएससी, इंजीनियरिंग, एसआई आदि कई परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर चुके एवं कंपटीशन की तैयारी करने वाले छात्रों को विधायक ने जीवन में सफलता के कई गुरसिखलाये। विधायक ने अंतरिक्षा के दौरान इंटरव्यू देते हुए इधर-उधर देखने की बजाय सामने बैठे लोगों से नजर में नजर मिला कर, संतुलित जवाब देने की बात बताते हुए , इसे सफलता का मूल मंत्र बतलाया। विधायक ने सभी छात्रों की सफलता की कामना करते हुए छात्रों के आग्रह पर मनरेगा पदाधिकारी राजेश कुमार को बुलाकर, छात्रों के हित में अविलंब शेड बनाने का निर्देश दिया, ताकि छात्रों को पठन-पाठन में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो। विधायक ने जल्द ही बेंच डेस्क एवं कुर्सी आदि की भी व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। क्लब परिसर में विधायक द्वारा लगाए गए सौर ऊर्जा प्रकाश स्तंभ के लिए छात्रों के द्वारा आभार प्रकट किया गया। मौके पर वीर भूमि सेना कंपटीशन के निर्देशक अरुण सक्सेना, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष चौधरी सहनी, संजय सहनी, रामसकल राय, मोहम्मद कैश, राजीव कुमार, संजीव कुमार, संजीव कुमार गिरी आदि ने समारोह को संबोधित किया। मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Published by Amit Kumar