मोरवा/समस्तीपुर
मोरवा प्रखंड क्षेत्र के चकपहाड़ पंचायत के कमतौल गांव में वार्ड तीन मे बलुआ पर पत्ती राय के मकान के नजदीक एक ट्रैक्टर खेत में धान कदवा करने के लिए गया था इसी दौरान
खेत में गया था एक ट्रेक्टर फिर तीनो ट्रेक्टर में एक ही खेत में ट्रैक्टर फंसा बारी-बारी से तीनों एक ट्रैक्टर के एक दूसरे को निकालने गया फिर दूसरी ट्रैक्टर फस गया फिर दूसरी को तीसरी ट्रेक्टर निकालने के लिए गया था किसान परेशान किसान भोला राय सभी ग्रामीण से मदत मांगते हुए परेशान कोई मदत करने को तयार नहीं कोई भी किसान अपने खेतो द्वारा रास्ता देने को तेयार नहीं ट्रेक्टर मालिक का कहना है की किसान ट्रेक्टर निकलवाए
घटनास्थल पर पहुंचे युवा क्रांतिकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रचारक कुंदन झा एवं सभी ग्रामीणों को समझा-बुझाकर ट्रैक्टर निकलवाने की कोशिश जारी, समाचार प्रेषण तक तीनो ट्रेक्टर खेत में फसा ही था !
Published by Amit Kumar