नावकोठी बेगूसराय
प्रखंड के चारों संकुलों के 43विद्यालयो के पोषक क्षेत्र में नामांकन पखवाड़ा के तहत छठे दिन 198अनामांकित बच्चों का आंनस्पांट नामांकन किया गया । इसमें अन्य प्रांतों से गाँवलौटे प्रवासी मजदूरों के 5बच्चे शामिल हैं।इस अभियान के तहत विद्यालय के पोषक क्षेत्र में शिक्षक,तालिमी मरकज़ शिक्षा सेवक भ्रमण कर इस लक्ष्य को प्राप्त किया। इस नामांकन पखवाड़ा में 6-14वर्ष आयुवर्ग के अ नामांकित, छीजित तथा कोरोना वायरस महामारी के कारण गाँव लौटे प्रवासी मजदूरों के बच्चों का उम्र के अनुसार वर्ग में नामांकन कर शिक्षा के मुख्य धारा में जोड़ने का विभागीय निर्देश जारी किया गया है। यह अभियान 15जुलाई तक संचालित होना है। समस्त कार्यक्रम का अनुश्रवण सीआरसीसी राधारमण पोद्दार, हरेराम रजक, संजय कुमार पासवान, शैलेश कुमार, केआरपी डाँ जुब्बी कुमारी ने किया।
Published by Amit Kumar