अपराध के खबरें

बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान


संवाददाता:-रौशन कुमार झा


बछवाड़ा :- 
मिथिला हिन्दी न्यूज :-प्रखंड क्षेत्र में बिजली संकट दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है । प्रखंड क्षेत्र के बछवाड़ा पावर हाउस फीडर नंबर-3 में दिन-पर-दिन बिजली संकट से उपभोक्ता में आक्रोश पैदा हो गया है। पिछले एक सप्ताह से बिजली आती कम और जाति ज्यादा है। लगातार एक घंटा रहना तो उसकी फितरत में ही नहीं है, शाम हुआ कि बिजली गुल। शाम के समय खासकर दुकानदार भाइयों की तो परेशानी ही बढ़ जाती है। पिछले एक सप्ताह से बिजली विभाग के वरीय अधिकारी की मनमानी के कारण बछवाड़ा फीडर नंबर 3 में बिजली समुचित रूप से नहीं दिया जा रहा है। अधिकांश उपभोक्ताओं के घरों में मोटर है और लोगों के पास चापाकल भी नहीं है जिसके कारण पानी पीने के लिए नहाने धोने के लिए इत्यादि कामों के लिए लोगों को लाचार होना पड़ रहा है। जबकि सरकार रात दिन घर घर बिजली पहुंचाने का दावा कर रही है। वही बछवाड़ा प्रखंड में बिजली विभाग के अधिकारी खुद अपने सरकार को कोसने पर लगी हुई है। प्रखण्ड क्षेत्र के कादराबाद, रुदौली के उपभोक्ता अभय कुमार झा,शशिकांत झा,विनोद कुमार झा, हरिकिशोर झा,रामायण झा, यौगेन्द्र झा, सत्यम कुमार, शंकर मिश्र, बैकुंठ झा, बाल्मीकि झा सहित अन्य उपभोक्ताओं ने बताया कि जब जब बिजली विभाग के वरीय अधिकारी अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश करते हैं तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ आता है या फिर जब कॉल लगता है तो उनके द्वारा उस कॉल को व्यस्त कर दिया जाता है जिससे लोगों में अधिकारियों की मनमानी से काफी आक्रोशित हो रहे हैं।
Published by Amit Kumar

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live