अपराध के खबरें

चन्द्रवंसी समाज के पूर्व सचिव का निधन

 
आलोक वर्मा
नवादा : नवादा जिले के अंतर्गत हिसुआ नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 निवासी समाजसेवी गोपाल प्रसाद का बुधवार को निधन हो गया । बता दे कि गोपल प्रसाद चन्द्रवंशी क्षत्रिय नवयुवक समिति के पुर्व सचिव सह एलआइसी मंडल कमिटि के सदस्य भी थे । उनका निधन बुधवार की सुबह हृदयगति रूक जाने से हो गया। वे अपने पीछे तीन लङका और एक लड़की का भरापुरा पीछे छोङ गए । इस मौके पर चंद्रवंशी समाज के अरविंद कुमार चंद्रवंशी , जितेंद्र कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद अशोक कुमार, उपेंद्र कुमार , मनीष कुमार भारती, आलोक कुमार ,संजय कुमार संजू, उपेंद्र सिंह ,प्रदीप कुमार पारो, जननारायण सिंह ,गौतम कुमार गुड्डू  युगल किशोर सिंह आदि न शोक संवेदना प्रकट किया है ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live