नावकोठी बेगूसराय
रिपोर्टर:-भारद्वाज जी
नावकोठी पुलिस ने विदेशी शराब के धंधेबाज को नावकोठी में शराब के साथ रविवार को देर शाम गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नावकोठी में टोनी कुमार विदेशी शराब का होम डिलीवरी करता है। इसी आधार पर उसके घर पर छापामारी की गई तथा 750मिलि का 30बोतल व180मिलि का 14 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। मद्यनिषेध अधिनियम के तहत कांड अंकित कर बेगूसराय न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इसमें थानाध्यक्ष के अतिरिक्त एस आई त्रिभुवन कुमार ठाकुर व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
Published by Amit Kumar