नावकोठी (बेगूसराय ):-
नावकोठी प्रखंड क्षेत्र के बखरी थाना अंतर्गत समसा पंचायत के जीतपुर वार्ड नंबर 8 में आकाशीय बज्रपात(ठनका )गिरने से 12 वर्ष के एक बच्चे की मौत हो गयी, जिससे क्षेत्र के लोगो में मातम फैल चूका है, बताते चलें कि अपने घर से कुछ दूर पर बच्चा खेल रहा था, अचानक तेज बारिश के साथ ठनका गिरने से उसका प्रभाव बच्चे पर पड़ा जिसके कारण उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई!
मृतक बहुत ही गरीब परिवार से वास्ता रखता था, उनके पिता बहोर तांती मजदूरी करके अपने बच्चे का भरण पोषण करते थे, घर मे मिर्तक को शामिल करके 4 बच्चे जिसमे 2 भाई 2 बहन में यह सबसे छोटा था!
मृतक कि माँ चीख चीख कर बुड़ा हाल हैं,
बताते चले कि मिर्तक का नाम सौरव कुमार उर्फ पांडव है जो समसा पंचायत के लक्ष्मी तांती का पोता है।
Published by Amit kumar