नवादा : नवादा जिले के अंतर्गत कौआकोल प्रखण्ड के सोखोदेवरा गांव अवस्थित सीआरपीएफ कैम्प परिसर में बुधवार को सीआरपीएफ 215 बटालियन के जवानों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट विनोद कुमार ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। जिस प्रकार हम अपने बच्चों को देखभाल करते हैं उसी प्रकार सभी जन को चाहिए कि वृक्ष का भी देखभाल करें। वृक्ष लगाने से एक ओर जहां पर्यावरण संतुलन में रहता है, वहीं दूसरी और हमें स्वच्छ वायु मिलती है। पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए हमें प्रतिवर्ष वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। इस अवसर पर सीआरपीएफ बटालियन के जवानों के द्वारा परिसर में एक दर्जन से अधिक फलदार एवं छायेदार पौधा लगाकर उसकी रक्षा करने का संकल्प लिया गया।