संवाद
मिथिला हिन्दी न्यूज समस्तीपुर/मोरवा:- सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 11 में बिजली के करंट से महिला की मौत के बाद शोक संतप्त गरीब परिवार को विनायका गैस एजेंसी के निदेशक के द्वारा इक्यावन सौ रुपए से सहायता दी गई है। मुखिया बरेलाल सहनी द्वारा कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार की राशि से मदद की गई है। वही मोटरसाइकिल की ठोकर से जितवारपुर डाल आदिवासी बृजेश साहनी के पुत्र की मौत पर मुखिया कुमारी वंदना एवं समाजसेवी संजय कुमार राय ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार की नगद राशि से सहायता दी है।
Published by Amit Kumar