आलोक वर्मा
नवादा : अखिल राष्ट्रीय जनतंत्र पार्टी, नवादा की जिलास्तरीय बैठक नवीन नगर स्थित पार्टी कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सह नवादा विधान सभा प्रत्याशी आरपी साहु ने की। इस अवसर आरपी साहु ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से पार्टी के विचारधारा एवं उद्देश्य पर विस्तारपुर्वक चर्चा किया। उन्होने कहा कि नवादा को स्वच्छ एवं विकसित नवादा तभी बनाया जा सकता है जब जन भागादारी में युवाओं की भागीदारी एवं भुमिका सुनिश्चित हो। उन्होने आगे कहा कि अराजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक शर्मा ने यही विचार को आगे रखकर पार्टी में युवाओं को अधिक से अधिक दायित्व देकर देश के विकास में अग्रणी भुमिका में रखने का लक्ष्य रखा है।
*जिला कार्यकारिणी के विस्तार में युवाओं कंधों पर दिखा भरोसा*
वहीं जिला कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी का लक्ष्य आगे रखते हुए कार्य विस्तार में युवा कंधों पर भरोसा जताते हुए जिला संरक्षक के लिए अधिवक्ता अवलोक कुमार एवं युवा मंत्री के रूप में रौशन कुमार को दायित्व दिया गया। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मिथलेश पांडेय ने कहा कि देश का भविष्य युवा हैं एवं ऐसे में पार्टी ने युवाओं पर भरोसा जताते हुए उन्हें राजनीति में अधिक से अधिक मौका देना का लक्ष्य रखकर कार्य कर रही है।
*शंकर सिंह उर्फ मामु को नियुक्त किया नवादा विधान सभा प्रभारी*
वहीं राष्ट्रीय महामंत्री सह नवादा विधान सभा प्रत्याशी आरपी साहु राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्णय के बाद शंकर सिंह उर्फ मामु को नवादा विधान सभा का प्रभारी नियुक्त करने की घोषणा की। उन्होने कहा कि पार्टी ने पुरे विश्वास के साथ शंकर बाबु को विधान सभा प्रभारी नियुक्त किया है। पार्टी को उनके अनुभव एवं क्षमता का लाभ आगामी चुनाव में मिलेगा।
वहीं नए दायित्व को दिए जाने पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मिथलेश पांडेय, जिलाध्यक्ष अधिवक्ता रवि शास्त्री, सन्टु सिंह, नटवर सिंह, युवा महासचिव ब्रजेश सिंह समेत सभी जिला कमिटी के कार्यकत्र्ताओं ने प्रसन्नता जताते हुए आगामी विधान सभा चुनाव में पार्टी के घोषित प्रत्याशी आरपी साहु को जिताने के लिए संकल्प लिया ।