मिथिला हिन्दी न्यूज :शाहपुर पटोरी अनुमण्डल क्षेत्र के मोहनपुर प्रखंड स्थित रसलपुर गंगा घाट पर पहुंचे समस्तीपुर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर। गंगा नदी में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिलाधिकारी ने प्रमंडल दलसिंहसराय के सहायक अभियंता प्रशांत किशोर को गंगा नदी पर बने बांध के बारे में पूछताछ किया। वहीं बंडाल को सही ढंग से मरम्मत करबाने का निर्देश दिया। मौके पर मौजूद शाहपुर पटोरी अनुमण्डल अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद शफी, मोहनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, मोहनपुर ओपी अध्यक्ष पवन कुमार, मोहनपुर अंचलाधिकारी चंद्रकांत सिंह,कनिये अभियंता जीतेश रंजन , जेई आंनद प्रकाश, पंचायत के मुखिया सुरेंद्र कुमार सिंह ,अमन कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे। मालूम हो कि शनिवार दोपहर गंगा नदी का जलस्तर 44.16 मी. हैं। जबकि खतरे के निशान से मात्र 1.34 मी.बाकी हैं।