भाकपा माले के जनसंगठन अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) प्रवासी मजदूर यूनियन के बैनर तले समस्तीपुर प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम से ज्ञापन B D O को सौंप कर एक सभा किया गया।सभा को खेग्रामस प्रखंड सचिव अशोक कुमार ने कहा कि सभी प्रवासी मज़दूरों और नाई,बढई,लोहार , कुम्हार, रिक्शा-ठेला टैम्पो चालकों, दुकानों में कार्यरत कर्मियो सहित स्वरोजगार से जुड़े तमाम लोगों को 10 हजार रुपए लाकडाउन भत्ता दिया जाए । मनरेगा में 200 दिन काम एवं 500 रूपया मजदुरी दिया जाए, प्रवासी मजदूरों को बिना ब्याज लोन दिया जाए एवं सभी किसानों-बटाईदारो को K C C लौन माफ़ किया जाए। और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 24 घंटा डाक्टर और कोविड का इलाज और जांच की व्यवस्था की जाए और सभी प्रवासी मज़दूरों को 10 किलो अनाज देने की गारंटी कि जाएं।सभा को भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य, उपेन्द्र राय , मनिषा कुमारी माले प्रखंड कमेटी सदस्य विनय जा,मो0 ऐनुल हक , मुकेश मिश्र ,राजु राय , शोभा देवी ,बैजू राय , सोनेलाल राम मो0 मुस्लिम ,ललन कुमार उर्फ कुन्दन कुमार , रामलाल राम आदि मौजूद थे।
Published by Amit Kumar