8 जुलाई 2020
विमल किशोर सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय बिहार
कोरोना महामारी से बचाव को लेकर लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति प्रशासन की बेरुखी से नाराज सीतामढ़ी के स्वास्थ्य कर्मियों ने जमकर हंगामा किया है। कर्मियों का आरोप है कि एक ओर जहां चिकित्सक उनकी जांच करने के लिए तैयार नहीं हो रहे, तो वहीं दूसरी ओर प्रशासन से लेकर विभाग के अधिकारी उनकी सुनने तक को तैयार नहीं हैं।
स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि जब कोरोना की जांच उन लोगों का ही नहीं किया जा रहा है तो दूसरों का क्या होगा। स्वास्थ्य कर्मियों ने सदर अस्पताल के टीवी वार्ड के सामने जमीन पर बेहोश पड़े सदर अस्पताल के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का उदाहरण देते हुए बताया कि सुबह से संदिग्ध मरीज अपनी जांच करवाने के लिए अस्पताल का चक्कर लगा रहा था। लेकिन जांच के लिए कोई चिकित्सक तैयार नहीं हुआ। और कर्मी मूर्क्षित हो टीवी वार्ड के सामने पड़ा है। सदर अस्पताल के कर्मियों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जब तक उनकी जांच नहीं की जाती तब तक वे कार्य पर नहीं जायेंगे। बता दें कि सदर अस्पताल में एक चिकित्सक समेत तीन लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। जिसकी पुष्टि खुद डीएस ने की है।