आवंटन नहीं आने की बात बता कर नए राशन कार्ड धारियों को टरका दिया जा रहा है !
मोरवा/संवाददाता।
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एक ओर जहां 28 लाख से अधिक राशन कार्ड धारियों द्वारा खाद्यान्न नहीं उठाए जाने को लेकर फर्जी निर्माण किए जाने की बात बता रहे हैं। वहीं दूसरी ओर प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र अंतर्गत विक्रमपुर के डीलर एवं प्रखंड के कई डीलरों द्वारा नए राशन कार्ड धारियों को खाद्यान्न नहीं दिया गया है। डीलरों द्वारा सरकार द्वारा आवंटन नहीं आने की बात बता कर नए राशन कार्ड धारियों को टरका दिया जा रहा है।इसके फलस्वरूप नए राशन कार्ड धारियों में भीषण रूप से डीलर के प्रति आक्रोश व्याप्त है। जबकि एक ही पंचायत में दूसरे डीलर द्वारा नए राशन कार्ड धारियों को भी राशन देना शुरू कर दिया गया है।एक ही पंचायत में एक डीलर के द्वारा नए राशन कार्ड धारियों को भी खाद्यान्न दिया जाना और दूसरे डीलर के द्वारा आवंटन नहीं होने की बात बताते हुए खाद्यान्न देने से इनकार करने पर भीषण रूप से आक्रोश व्याप्त है। खाद्यान्न से वंचित नए राशन कार्ड धारियों ने ऐसे डीलरों की पहचान कर अति शीघ्र उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई है।
Published by Amit Kumar