आलोक वर्मा
नवादा जिले के अंतर्गत नारदीगंज: थाना परिसर के सामने बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन, सांख्यिकी पदाधिकारी दिनेश प्रसाद एवं एएसआई रामकृपाल यादव की देखरेख में मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के साथ सख्ती से जांच की गई । प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सरकारी व गैर सरकारी नौकरी करने वाले लोग अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। ऐसी स्थिति में अन्य लोग अगर मास्क ना पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुए अपने तथा अपने परिवार के साथ साथ समाज के जान की दुश्मन बने बैठे हैं तो ऐसे लोगों के साथ पुलिस व प्रशासन सख्ती से पेश आएगी। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि समाज के बुद्धिजीवी लोग अपने परिवार तथा समाज के प्रति गंभीर हो एवं उन लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाना अनिवार्य कर देंl प्रत्येक समाज के बुद्धिजीवियों से मेरा आग्रह है कि अपनी अपनी जिम्मेदारी को समझें एवं अपने समाज के प्रति सजग रहें । देश में कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए केंद्र व राज्य सरकार भिन्न-भिन्न तरह की योजना बना रही है ताकि आम नागरिकों को कोई परेशानी ना हो, उसमें से कुछ नागरिक बेवजह परेशानी खड़ी करने में आनंद ले रहे हैं। बार-बार पुलिस व प्रशासन के द्वारा अनुरोध किया जा रहा है कि जरूरत के अनुसार ही घर से बाहर निकले तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क का उपयोग करें । प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी दिनेश प्रसाद ने बताया कि मांस नहीं लगाने वाले के प्रति जांच के क्रम में 18 लोगों से अनिवार्य चार्ज वसूला गया । साथ ही साथ उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि मोटरसाइकिल से हो, चार पहिया वाहन से हो, साइकिल से हो ,या पैदल हो घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य है नहीं तो परिणाम भुगतने को तैयार रहें। पूर्व मुखिया कृष्ण देव सिंह उर्फ सुकन सिंह, युवा समाजसेवी बेनू यादव ,विनय यादव, राजेश कुमार रजनीश कुमार, शैलेंद्र कुमार, सुबोध कुमार ,अरुण कुमार, मनीष कुमार समेत सैकड़ों लोगों ने प्रशासन के द्वारा किया जा रहा कार्यों को उचित ठहराते हुए कहा कि बाजार में निरंतर बेवजह भीड़ देखी जा रही है । भीड़ में कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो बेवजह भीड़ का बढ़ावा देते हैं। ऐसी स्थिति में पुलिस व प्रशासन का शक्ति अपनाना सराहनीय कदम है।