मिथिला हिन्दी न्यूज :-मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड के ललमनियां पुलिस ने गुरुवार शाम को किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे एक साथ 12 अपराधियों को पकड़े जाने की खबर दी है। सभी अपराधी बोलेरो ,जाइलो, स्कॉर्पियो तथा बिना नंबर की पल्सर बाइक पर था तथा बोलेरो गाड़ी में अंचलाधिकारी खजौली का बोर्ड लगा था। थाना अध्यक्ष गुलाम सरबर के अनुसार पकड़े गए सभी अपराधी को बासोपट्टी की पुलिस पीछा कर रही थी और लोकेशन के आधार पर पिछाकर रही ललमनियां पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने थाना के पास लगे बैरियर को गिरा दिया और एक के बाद एक गाड़ी पकड़ता चला गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर दो लोडेड देशी कट्टा , चार जिंदा कारतूस, लोहे के घन, खंती ,कुदाल का बेट 25 पीस , हथौड़ा, लोहे का रॉड बरामद किया।पकड़े गए अपराधियों मै से 4जयनगर का खजौली का 2, लदनिया का 3, बाबूबरही का 2 तथा आंध्राठारी का 1 अपराधियों से अपना नाम संतोष कुमार महतो , दुर्गानंद पासवान, दीपक कुमार सिंह, संजीत कुमार राम, दीपक कुमार यादव, श्रवण कुमार महतो, शशि कुमार , रामवृक्ष यादव, विकाश कुमार तथा संतोष कुमार यादव बताया है। घटना के विषय में पूछने पर फुलपरास एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने प्रेस को बताया कि पकड़े गए सभी अपराधी पूरी तैयारी के साथ डकैती व बड़ी घटना के अंजाम के फिराक में था। जिसे समय से पहले वे सभी पुलिस के गिरफत में आ गए । तो दूसरी ओर ललमनियां थाना क्षेत्र के घोर मोहना एनएच104 के बगल में 7 कठा जमीन पर दो पक्षों के बीच लेबे अर्शे से चल रहा यह मामला झंझारपुर कोर्ट में लंबित है। इसी बीच मो० कुर्बान नामक व्यक्ति ने उस जमीन पर पक्का मकान बनाना शुरू किया । दूसरा पक्ष स्व आशीष महतो की पत्नी यह देखकर की उसका जमीन कब्जा कर लिया है तो कुछ अपराधियों को बुलाकर निर्माण कार्य को रुकवाना था। यह जानकर की पुलिस उनका पीछा कर रही है तो से भागने की कोशिश की। वैसे प्रेस को एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने जमीनी विवाद का कोई जिक्र नहीं किया। सिर्फ इतना कहा कि इस घटना का मास्टर माइंड जयनगर के प्रमोद सिंह है और वे लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को जा रहा था।