किसी का कार्य हो या न हो सरकारी कर्मचारी को अपना काम होना चाहिए, इसी लिए सरकार के खिलाफ अपना मन मर्जी चलाते है।
परन्तु अब योग्य शिक्षित, बेरोजगार जिनको अपने योग्यता और गुण पर पूर्ण विश्वास हो उन्हें भी अपना आंदोलन जारी कर देना चाहिए।
हर जगह से हर क्षेत्र से अयोग्य को बर्खास्त करने के लिए सरकार से मांग करनी चाहिए।
वैसे मुझे नौकरी की आवश्यकता नहीं है अतः कोई इस संदेह में न रहे कि मै इसलिए उपरोक्त बात कर रहा हूं।
मै उन लोगो के खिलाफ हूं जो अयोग्य होने के बावजूद मोटी रकम लूट कर भी चैन नहीं है और अक्सर वे वजह मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते रहते है।
आज कई ऐसे परिवार है जो योग्य होने के बावजूद भी दो वक्त की रोटी ठीक से नहीं जुटा पा रहे है और इसी मजबूरी देखते हुए उनको कई प्रकार से सोसन किया जा रहा है।
अतः यदि ऐसे लोग यदि एक जुट होकर आवाज उठाए तो निश्चित इस विषय पर सरकार को सोचना पर सकता है।