मिथिला हिन्दी न्यूज :- भोजपुरी में बनी पहली फिल्म गंगा मैया तोहे पियरी चढ़ाइबो में बतौर अभिनेत्री नजर आने वाली कुमकुम का आज निधन हो गया. मिस्टर एक्स इन बॉम्बे, मदर इंडिया, सन ऑफ इंडिया, कोहिनूर, उजाला, नया दौर समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री कुमकुम का निधन हो गया है। वह 86 साल की थीं। 'कभी आर कभी पार लागा तीरे नजर' गाना कुमकुम पर ही फिल्माया गया था।कुमकुम एक प्रशिक्षित कथक नृत्यांगना थीं और उन्होंने अपनी फिल्मों में कई शास्त्रीय डांस किए थे। फिल्म कोहिनूर का खूबसूरत शास्त्रीय गीत "मधुबन में राधिका नाचे रे" में कुमकुम ने अपने डांस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था।शादी के पहले तक कुमकुम ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया लेकिन शादी के बाद वह अभिनय छोड़ सऊदी अरब चली गईं। कई सालों बाद वह वहां से लौटी और मुंबई में रहने लगीं। वो एक नवाब परिवार से भी ताल्लुक रखती थीं।कुमकुम ने पहली भोजपुरी फिल्म "गंगा मैया तोहे पियारी चढ़ाईबो" (1963) में भी अभिनय किया था। दरअसल कुमकुम, गुरुदत्त की खोज मानी जाती हैं। गुरुदत्त ने अपनी फिल्म आर पार (1954) के गाने "कभी आर कभी पार लागा तीरे नजर" का फिल्मांकन कुमकुम पर किया था। बाद में गुरु दत्त ने अपनी फिल्म प्यासा में भी उन्हें छोटा सा किरदार दिया।अपने फिल्मी करियर में करीब 115 फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने वालीं कुमकुम के जाने का दुख उनके फैंस के साथ ही साथ सितारे भी मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस और सितारे कुमकुम को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।