मिथिला हिन्दी न्यूज :- कहते हैं कि इंसान अगर दिल में कुछ अलग करने की ठान ले तो तमाम मुश्किलों के बावजूद अपनी मंजिल को पा ही लेता है ऐसा ही कुछ कर दिखाया है पटना में कोरो ना संकट के बीच समाजसेवी विवेक विश्वास ने जो अपनी 2 माह की बेटी को डॉक्टर के पास ले जाने के लिए अपने बाईक को ही मास्क से कवर कर.दिया है. विवेक राजधानी पटना में लावारिस मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों को फुटपाथ से उठाकर हॉस्पिटल व घर तक पहुंचाने का कार्य करते हैं. विवेक द्वारा बाइक को पूरी तरह से कवर कर बनाए गए अनोखे मास्क की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है. विवेक कहते हैं कि कोरोना महामारी को देखते हुए पिछले दो दिन से लगा हुआ था जोगाड़ से बाइक का किट बनाने में जिससे थोड़ा सुरक्षा हो।हम लोग तो ठीक है लेकिन मेरी 2 महीने की बेटी जिसे डॉ के पास ले जाने या टिका दिलवाने के लिए जाने में डर लगता है चार चक्का वाहन मेंरे घर मे नही है भाड़े की गाड़ी पर भरोसा नही और दोस्त यार को हॉस्पिटल ले जाने के लिए बोलना अच्छा नही लगता बस ये सोच कर बनाया और बन भी गया।आज लगभग 15 KM चलाया हु कोई प्रॉब्लम नही हुआ ।खूब अच्छा चला कुछ कमी है जिसे बाद दूर करने का प्रयास करूंगा.