14 जुलाई 2020
विमल किशोर सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय, सीतामढ़ी, बिहार
शिवहर---- खैरवा दर्प पंचायत के मुखिया सुरभि राज ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को शीघ्र सहायता राशि देने का अनुरोध किया है।
गौरतलब हो कि रविवार को देर शाम दिनांक 12 जुलाई 2020 को शिवहर प्रखंड क्षेत्र के खैरमा दर्प पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी पप्पू बैठा के 4 वर्षिय पुत्री संध्या कुमारी की मौत घर के दीवाल गिरने से हो गई थी।
मुखिया प्रतिनिधि इंदरजीत कुमार सिंह ने बताया है कि मृतक के परिजन बेहद गरीब है तथा बारिश के कारण घर के दीवाल गिर गया जिसमें मृतक 4 वर्षीय संध्या कुमारी दबकर मर गई थी, जिसे पोस्टमार्टम भी कराया गया है , मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि शीघ्र उपलब्ध कराई जाए.