मिथिला हिन्दी न्यूज :-क्षेत्र मे दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश एवं देशव्यापी लॉकडाउन के कारण श्रावण की तीसरी सोमवारी के दिन श्रद्धालुओं का उत्साह फीका पड़ गया।पिछले अन्य वर्ष मुकाबले जहां श्रावण की सोमवारी के दिन लाखों कांवड़ियों के द्वारा बाबा खुदनेश्वर पर जलाभिषेक किए जाते थे। वही देशव्यापी लॉकडाउन और लगातार भारी बारिश के कारण दिनभर इक्का-दुक्का श्रद्धालुओं का ही जाना आना जारी रहा। मंदिर न्यास समिति अध्यक्ष इंद्रदेव शर्मा के अनुसार लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। श्रावण महीने में एवं सोमवारी के दिन लगने वाले सोमवारी मेले को पूरी तरह स्थगित किया जा चुका है। देशव्यापी विषम परिस्थिति कोरोना महामारी के कारण श्रद्धालुओं का आना कम हो गया है। इसके बावजूद श्रद्धा के साथ बाबा के दरबार में आने वाले निकटवर्ती श्रद्धालुओं को, किसी प्रकार से जलाभिषेक लॉक डाउन का पालन करते हुए करा दिया जाता है।
Published by Amit Kumar