आलोक वर्मा / नवादा
नवादा : नवादा जिले के अंतर्गत हिसुआ -नवादा पथ पर बलियारी ग्राम के नजदीक मोटरसाइकिल सवार को अनियंत्रित कार ने चकमा देते हुए टक्कर मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार पति-पत्नी जख्मी हो गए । स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को हिसुआ स्थित सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में इलाज करवाया गया है ।
बताया जाता है कि मोटरसाइकिल सवार युवक उत्तम कुमार हिसुआ कंचनबाग अपने ससुराल आया हुआ था। वह अपनी पत्नी पूजा कुमारी पिता भूषण मिस्त्री को विदा कराकर मोटरसाइकिल से अपने साथ अपने घर मिरगंज थाना सतगामा जिला कोडरमा जा रहा था। इसी बीच रास्ते में ही बलियारी के नजदीक एक शिफ्ट डिजायर कार चकमा देकर टक्कर मारते हुए भाग निकला। उत्तम कुमार पत्नी सहित मोटरसाइकिल से दूर जाकर गिर गया। जिसे अगल-बगल ग्रामीणों के द्वारा हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जिसमें उत्तम की हालत ज्यादा खराब है ।