आलोक वर्मा / नवादा
नवादा : छात्र राजद के प्रमंडल अध्यक्ष कुंदन रॉय ने मगध प्रमंडल के सभी जिला अध्यक्ष का सूची जारी किया है । उन्होंने कहा मगध प्रमंडल के सभी जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारी घोषित करते हुए काफी हर्ष और खुशी व्यक्त कर रहा हूं। आप तमाम जिला अध्यक्षों से आशा और भरोसा है कि आप तमाम लोग मजबूती के साथ संगठन के प्रति निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक कार्य को करेंगे। हमेशा छात्रों के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए छात्र की लड़ाई को लड़ने का काम करेंगे आप तमाम लोगों से उम्मीद है। आगामी विधानसभा चुनाव में छात्र राष्ट्रीय जनता दल और तमाम पदाधिकारी छात्र राजद और राष्ट्रीय जनता दल को मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे और आगामी दिनों में जो सरकार बनेगी तेज रफ्तार और तेजस्वी सरकार उस में अपना अहम भूमिका निभाने का काम करेगा। आप तमाम साथी अपने अनुसार अपने जिला में कार्य करेंगे । सभी जिला के जिला प्रधान महासचिव का लिस्ट जारी आज कर दिया गया है और मगध प्रमंडल के अंतर्गत मगध यूनिवर्सिटी के विश्वविद्यालय प्रभारी राजेश कुमार राजू को नियुक्त किया गया है, जो पहले भी विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने कहा छात्र राष्ट्रीय जनता दल तमाम साथियों पर भरोसा करते हुए आज छात्र राष्ट्रीय जनता दल के सभी जिला अध्यक्ष जिला प्रभारी जिला के प्रधान महासचिव का सूची जारी करने का काम किया है और सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव के छात्र राजद के संरक्षक तेज प्रताप यादव ने दिया और सभी को बोला कि अच्छे तरीके से अपने अपने क्षेत्र में काम करें। राष्ट्रीय जनता दल को मजबूत करने का काम करें। इस मौके पर सूची जारी करते हुए कुंदन रॉय ने कहा कि छात्र राष्ट्रीय जनता दल मगध यूनिवर्सिटी में छात्रों की समस्या के प्रति लड़ाई लड़ने का काम किया है। जिस प्रकार से पीजी में लगातार फी बढ़ोतरी किया जा रहा है । उसको लेकर के छात्र राष्ट्रीय जनता दल का टीम गठित की गई है। जैसे ही लॉक डाउन खुलेगा, छात्र राष्ट्रीय जनता दल के विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय को समस्या से अवगत करवाएंगे और आगे रणनीति बनाकर के आंदोलन करने का काम करेंगे। सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया कि छात्रों के प्रति अपने- अपने काम को लेकर के हमेशा जागरुक सचेत और संयम रहकर लड़ाई लड़ने का काम करें।