समस्तीपुर/मोरवा
बीसीसी चैंपियन ट्राफी, 2020 का फाइनल मुकाबला धरमपुर बांदे, पटोरी में आयोजित किया गया।मुकाबला वाईसीसी बांदे और एसीसी बांदे की टीम के बीच हुआ।वाईसीसी बांदे की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और एसीसी बांदे की टीम को 111 रन बनाने का लक्ष्य दिया।जवाब में एसीसी बांदे की टीम लक्ष्य को भेदने में नाकामयाब रही और 109 पर ही आलआउट हो गयी।परिणाम रहा कि वाईसीसी की टीम ने 1 रन से जीत हांसिल किया। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह एवं स्थानीय सरपंच मुरारी जी अतिथि के रूप में खेल के बाद श्री सिंह ने दर्शकों और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह युवाओं का दुर्भाग्य है की उन्हें खेत में क्रिकेट खेलना पड रहा है।सरकार की उदासीन रबीए के कारण युवा अपने लक्ष्य नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं।मौके पर बीरचन्द्र सिंह (बैरागी जी), मनोज सिंह, राकेश,चन्दन, सोनू, गुड्डू, राहुल, गौरव, मोनू और सभी कमिटी सदस्यों ने अपनी भागीदारी निभायी है।
Published by Amit Kumar